
सुपरस्टार रजनीकांत अब अपनी नई फिल्म दरबार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से जुड़ा गाना भी रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म दरबार फिल्म का गाना ‘ चुम्मा किजहि’ रिलीज कर दिया गया है. . इस गाने को अनिरुद्ध रविचंद्र ने कंपोज किया है. इस गाने का एक वीडियो भी जारी किया गया है.
इस गाने के सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स विवेक ने दिए हैं. लोग फिल्म के अंदर रजनीकांत के कैरेक्टर की प्रशंसा कर रहे होंगे. मगर पुलिस की वर्दी में रजनीकांत लोगों से इस बात की अपील करेंगे कि वे उनकी तारीफ न करें. जो वो कर रहे हैं वो उनकी ड्यूटी है. आगे वो ये भी बताएंगे कि जब वे पुलिस की वर्दी उतार देते हैं तो वे भी सभी की तरह एक आम आदमी होते हैं. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि गाना बहुत अच्छा बना है और इसके लिए वे म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रामचंद्र के शुक्रगुजार हैं.
‘एस एस मिडिया डेस्क ‘